मिर्जामुराद में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी मानपुर में एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के कठेरवां गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह का पुत्र अभिनय सिंह (30) प्रयागराज में नौकरी कर बीते 19 मार्च को वह राजातालाब से कपसेठी बाजार जा रहा था। कि इसी दौरान छतेरी मानपुर में उसकी बाइक की टक्कर दुसरे बाइक से हो गई। हादसे में अभिनय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वीते 25 मार्च की सुबह करीब 8 बजे भिखारीपुर स्थित एपेक्स अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजन गुरुवार की रात मिर्जामुराद थाने पहुंच मुकदमा दर्ज कराया।
 

Share this story

News Hub