ईडी ने मेरठ में व्यवसायिक भूखंड को कुर्क किया

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ टीम ने जिले मेरठ के जागृति विहार क्षेत्र में रंजना एसोसिएट्स के निदेशक पंकज गुप्ता के व्यवसायिक भूखण्ड को कुर्क किया है। इसकी कीमत लगभग 69.50 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में दर्ज एफआईआर पर ईडी ने जांच शुरू की थी।

ईडी ने शुक्रवार काे एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि जागृति ​विहार के सेक्टर सात में स्थित मेसर्स रंजना एसोसिएट्स के पार्टनर पंकज गुप्ता की 69.50 लाख रुपये (लगभग) की निर्मित संरचना के रूप में अचल सम्पत्ति को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। पंकज ने दुकानों की अवैध बिक्री से प्राप्त आय से किया था। पंकज के खिलाफ नौचन्दी और मेडिकल कॉलेज थाने में मुकदमा दर्ज है। जांच में पाया गया है कि पंकज ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर व्यवसायिक भूखण्ड पर बनी दुकानों को बेचा था।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story

News Hub