संदिग्ध अवस्था में पुलिया के नीचे मिला वृद्ध का शव

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 28 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को चिकासी थाने के मंगरौठ गांव में एक पुलिया के नीचे वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामसनेही के रूप में हुई। मृतक कोतवाली के पहाड़ी गांव का निवासी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

राठ कोतवाली के पहाड़ी गांव निवासी रामसनेही (85) पिछले कई सालों से अपनी ससुराल घुरौली गांव में रह रहा था। रामसनेही का एक मकान चिकासी थाने के मंगरौठ गांव में भी था। जहां उसकी बेटी विषम रहती थी। दो साल पहले रामसनेही की पत्नी का निधन हो गया था। रामसनेही को कोई पुत्र नहीं था। शुक्रवार रामसनेही का शव मंगरौठ गांव की पुलिया के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। सम्भावना जताई की अधिक शराब पीने से वृद्ध की मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि रामसनेही के नाम दस बीघा जमीन का पटटा था। वह अपनी जमीन को बटाई और बलकट पर देते थे। ग्रामीणों के अनुसार, उनकी बेटी विषम इस जमीन को अपने नाम करवाना चाहती थी। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर पिता पुत्री के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। थानाध्यक्ष चिकासी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वृद्ध की मौत कैसे हुई। इसके बाद कार्रवाई की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story

News Hub