शक्तिधाम आश्रम में सम्पन्न हुआ नवरात्रि महोत्सव, बगलामुखी और लक्ष्मी यज्ञ के साक्षी बने 12 देशों के हज़ारों श्रद्धालु

s
WhatsApp Channel Join Now

विदेशी महामंडलेश्वरों की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्णाहुति, विश्वशांति हेतु संत-संगोष्ठी का आयोजन

वाराणसी। नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिश्चंद्र घाट स्थित शक्तिधाम आश्रम में परम पूज्या जगद्गुरु सत्य साई माँ लक्ष्मी देवी जी की प्रेरणा से नौ दिवसीय बगलामुखी एवं लक्ष्मी यज्ञ का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन नकारात्मकता के नाश और वैश्विक समृद्धि हेतु समर्पित था, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

तीन विदेशी महामंडलेश्वर रहे मुख्य साक्षी, 12 देशों के अनुयायी जुड़े लाइव स्ट्रीमिंग से
इस अनुष्ठान की विशेष बात यह रही कि तीन विदेशी मूल के महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में यज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। अमेरिका, कनाडा, जापान, यहूद, यूरोप आदि 12 देशों से हज़ारों श्रद्धालु 'अवेकेंड लाइफ' के माध्यम से ऑनलाइन इस दिव्य आयोजन से जुड़े।

बगलामुखी यज्ञ: तंत्र साधना का अद्वितीय संगम
30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित इस यज्ञ की अगुवाई महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने की, जो देवी बगलामुखी के परम उपासक और तांत्रिक साधना में सिद्धहस्त हैं। उन्होंने अपने अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभवों से यज्ञ को एक दिव्य और ऊर्जावान स्वरूप प्रदान किया।

a

लक्ष्मी यज्ञ और कन्या पूजन
यज्ञ के अंतिम दिन 11 ब्राह्मणों द्वारा लक्ष्मी यज्ञ सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत नौ कन्याओं और एक बटुक का वैदिक विधि-विधान से पूजन कर उन्हें विदेशी महामंडलेश्वरों द्वारा भोजन कराया गया। साथ ही, निशक्त और गरीब लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

a

जगद्गुरु साई माँ का संदेश: “मानवता के लिए किया यह आयोजन”
पूर्णाहुति के पूर्व अपने संदेश में जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी जी ने कहा, “इस नवरात्रि में अद्वितीय शक्ति है, और इस शक्तिशाली यज्ञ को मैंने मानवता के लिए आयोजित करवाने का संकल्प लिया था जो आज पूर्ण हुआ है।”

a

विश्वशांति हेतु संत-संगोष्ठी
यज्ञ के समापन के बाद स्वामी संतोषानंद जी के नेतृत्व में आयोजित संत-संगोष्ठी में विभिन्न देशों के महामंडलेश्वरों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी परमेश्वर दास (अमेरिका), स्वामी दयानंद दास (यहूदी मूल), स्वामी अनंत दास (अमेरिका) ने आध्यात्मिक चेतना, तंत्र-साधना और विश्वशांति पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीष गुप्ता द्वारा किया गया।

a

वृंदावन में संतों से की विशेष भेंट
शक्तिधाम आश्रम में यज्ञ की सफलता के लिए जगद्गुरु साई माँ ने जापान प्रवास से पूर्व वृंदावन धाम में दो दिवसीय प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी संतोषानंद महाराज के साथ गौरी गोपाल आश्रम के अनिरुद्धाचार्य जी एवं श्री हित राधा केलि कुंज ट्रस्ट में स्वामी प्रेमानंद गोविन्द शरण जी महाराज से मुलाकात की और विश्व कल्याण हेतु संत समागम किया।

सनातन का वैश्विक प्रचार-प्रसार
जगद्गुरु साईं माँ लक्ष्मी देवी, जिन्होंने महाकुंभ में 300 से अधिक विदेशियों को सनातन की दीक्षा दी, पिछले कई वर्षों से अमेरिका, जापान, कनाडा सहित यूरोपीय देशों में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं। उनका उद्देश्य भारतीय आध्यात्मिक धरोहर को वैश्विक पटल पर स्थापित करना है।

देखें वीडियो 

Share this story