गुजरात में पिछले 30 वर्ष से लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा : पवन खेरा

WhatsApp Channel Join Now
गुजरात में पिछले 30 वर्ष से लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा : पवन खेरा


अहमदाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के तहत सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव गांधी भवन एआईसीसी मीडिया एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष पवन खेरा ने मीडिया को संबोधित किया। खेरा ने कहा कि गुजरात में पिछले 30 वर्ष से लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है। कांग्रेस राजनीतिक पार्टी से अधिक समाज की आवाज है। समाज की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से कांग्रेस की विचारधारा की पुन:स्थापना अधिक मजबूत होगा। सरदार पटेल की लाइन छोटी करने वालों को संदेश देंगे। सरदार स्मारक में सरदार पटेल की घड़ी, कुर्सी, धोती, बंडी, कुर्ता है। महानुभावओं का ओरा का प्रताप है, इस वजह से वहां सीडब्ल्यूसी है। करमसद मिटाने का प्रयत्न किया जा रहा है। स्टेडियम सरदार पटेल के नाम का था, उसे मिटा दिया गया है।

इससे पूर्व खेरा ने कहा कि गुजरात के सभी नेता लगातार अधिवेशन की तैयारी में हैं। गुजरात के नेतृत्व का वे अभिनंदन करते हैं। कांग्रेस का अधिवेशन पार्टी की मीटिंग नहीं है, परिवार की मीटिंग है। कोई एक नेता निर्णय ले और सभी उसका पालन करें, यह संभव नहीं है। कांग्रेस में कभी ऐसा नहीं होता है। अंग्रेजों के शासन के समय कांग्रेस ने जनता को साथ रखकर अंधेरा दूर किया। अंधेरा दूर करना यह लगातार संघर्ष है।

खेरा ने कहा कि अधिवेशन का थीम सरदार पटेल और महात्मा गांधी के विचारों पर आयोजित होगा। 08 अप्रेल को सुबह 11.30 बजे सीडब्ल्यूसी सरदार पटेल स्मारक में आयोजित होगा। इसमें समग्र देश के प्रदेश प्रमुख, सीडब्ल्यूसी के सदस्य, विधायक दल के नेता, सीएलपी नेता आएंगे। शाम 5 बजे प्रार्थना सभा होगी। शाम 7 बजे अधिवेशन के वेन्यू पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजरात की परंपरा को उजागर किया जाएगा।

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अमित चावड़ा ने कहा कि गांधीजी के विचारों के विपरीत सरकार चल रही है। गुजरात के हीरा, कपड़ा, सिरेमिक समेत अन्य उद्योग मंदी से प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस की लघु-मध्यम उद्यमों को मदद देने की विचारधारा को लागू किया जा सकता है, इस संबंध में विचार किया जाएगा। नशाबंदी तो है लेकिन सिर्फ कागजों पर है। ड्रग्स के कारण युवाधन बर्बाद हो रहा है। विकसित गुजरात की बात करें तो दूसरी ओर 40 फीसदी बालक कुपोषित हैं। आने वाले दिनों में देश कुपोषण से मुक्त होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सुविधाओं को दिलाने के संबंध में अधिवेशन में बात होगी। अंग्रेज और रावण दोनों अभिमानी थे, सत्ता पर बैठे लोगों का अभिमान टूटेगा।

इस अवसर पर गुजरात में होने वाले ऐतिहासिक अधिवेशन के तहत गुजरात कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी के गुजरात में पूर्व में हुए ऐतिहासिक अधिवेशन की दुर्लभ तस्वीर के साथ कैलेंडर जारी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

Share this story