फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव

WhatsApp Channel Join Now

हाथरस, 07 अप्रैल (हि.स.)। बिसावर के मोहल्ला पैठ बाजार में एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बिसावर निवासी 45 वर्षीय नन्हे खां का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।

परिजनों के अनुसार, नन्हे खां शराब का आदी था। वह प्रतिदिन सुबह से ही शराब का सेवन शुरू कर देता था। शाम को खाना खाने के बाद वह सोने चला गया। अगली सुबह परिजनों को कमरे में उनका शव फांसी पर लटका मिला।

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। कोतवाली सादाबाद में मृतक के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। अभी तक किसी ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाथरस भेज दिया गया है। बिसावर के मुख्य बाजार में स्थित मृतक के मकान पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story