वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण करा लिया जाये सीएम ग्रिड्स परियोजना का कार्य : नगर आयुक्त

WhatsApp Channel Join Now
वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण करा लिया जाये सीएम ग्रिड्स परियोजना का कार्य : नगर आयुक्त


कानपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में संचालित सीएम ग्रिड्स परियोजना के अंतर्गत विकास कार्यों का जायज़ा लेने सोमवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार बर्रा बाईपास पहुंचे। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक व निर्माण कार्य को तेज़ी से होने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने बताया कि संचालित सीएम ग्रिड्स परियोजना अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जोन–3 बर्रा बाईपास से रामबाग तिराहा होते हुए हमीरपुर मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क, जिसकी कुल लम्बाई किलोमीटर-6.01 हैं। मौके पर पहुंच के मुआयना किया। जाएज़ा के दौरान कार्य होता पाया गया, कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई । कार्य में और तीव्रता लाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही यथा संभव रात्रि के समय भी कार्य को कराया जाए व कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही ये भी निर्देशित किया गया की कार्य को अन्य अलग-अलग फेज में विभाजित करके एक साथ पूरा कार्य को वर्षा ऋतु से पहले कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नगर निगम, अधिशासी अभियंता जोन-2 एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story