दुर्घटना में बाइक सवार दम्पत्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
दुर्घटना में बाइक सवार दम्पत्ति की मौत


हाथरस, 07 अप्रैल (हि.स.)। आगरा रोड पर कुरसंडा मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में दम्पत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मैक्स पिकअप ने बाइक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी। इससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। आगरा में इलाज के दौरान पति की भी मौत हो गई।

बाइक सवार महिला पूनम (30) पति ऋषि कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गांव जारऊ से सादाबाद जा रहे थे। जहां रास्ते में मैक्स पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों को तत्काल सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया। ऋषि कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर सादाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक पूनम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story

News Hub