वाराणसी : बिजली शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 5 बीघा फसल खाक

वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जितापुर बभनियाव गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने अग्निकांड से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के बीच से गुजर रहे लचकदार बिजली के तारों पर चिड़ियों के बैठने से दो तार आपस में टकरा गए, जिससे चिंगारी निकली और देखते ही देखते गेहूं के खेत में आग फैल गई। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
किसान सरोज सिंह, जय सिंह, मालती और गिरजा के खेतों में लगी थी, जिसे गांव के भागीरथी बिंद ने की फसल जली है। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और राजातालाब थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।