वाराणसी : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया अपने साथ, आरोपित पकड़ाया, लड़की बरामद

वाराणसी। पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त पवन उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। वहीं लड़की को भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
चोलापुर पुलिस टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत नामजद अभियुक्त पवन उर्फ गोलू (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कैलाश, निवासी आयर, थाना चोलापुर को 24 मार्च 2025 को रात 7:40 बजे चंदापुर नहर, थाना चोलापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
पीड़िता के परिजनों ने 8 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि पवन उर्फ गोलू उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। इस आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0 82/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह और कांस्टेबल अजय कुमार यादव शामिल रहे।