रामनगर में पार्षदों के नकली लेटर पैड का हो रहा इस्तेमाल, पुलिस से शिकायत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता-राकेश सिंह
 

रामनगर (वाराणसी)। रामनगर के गोलाघाट की पार्षद मोनिका यादव और रामपुर के पार्षद लल्लन सोनकर के लेटर पैड का गलत करने का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पार्षद ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

लेटर पैड का इस्तेमाल कर नगर के साइबर कैफे वाले अवैध रूप से लोगों का आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बना रहे हैं। इसके बदले लोगों से पैसे की वसूली कर रहे हैं। आय जाति बनवाने के लिए जब कोई व्यक्ति साइबर कैफे पर पहुंचता है तो साइबर संचालक कहते हैं कि दो सौ तीन सौ एक्स्ट्रा दे दो हम पार्षद से लेटर पैड पर लिखवा लेंगे। उसके बाद स्कैन करके गलत तरीके से लेटर पैड का इस्तेमाल करते हैं। 

इसके पहले भी रामनगर में साइबर कैफे से गलत तरीके से लेटर पैड के इस्तेमाल का मामला सामने आ चुका है। पार्षद मोनिका यादव और लल्लन सोनकर ने इस सम्बन्ध में रामनगर थाना प्रभारी को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Share this story

News Hub