काशी दर्शन को आई महिला श्रद्धालु से चेन स्नेचिंग, पति घायल, छानबीन में जुटी पुलिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में धार्मिक यात्रा पर आई आंध्र प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की 22 ग्राम सोने की चेन कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बदमाशों ने झपट ली। चेन बचाने की कोशिश में महिला के पति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के संबंध में रविवार देर रात सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

विशाखापट्टनम निवासी माधुरी मौनिका अदारी अपने परिवार के साथ 2 मार्च को काशी दर्शन के लिए आई थीं। उसी रात करीब 8:19 बजे, जब वे कैंट रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क पार कर रही थीं, तभी एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उनकी 22 ग्राम सोने की चेन (कीमत 1,82,000 रुपये) छीन ली।

माधुरी के पति रवि कुमार अदारी ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन डिवाइडर से टकराकर गिर गए और उनके दाएं घुटने में चोट लग गई। माधुरी ने पुलिस से घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। सिगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share this story

News Hub