Varanasi Weather : वाराणसी में आज से बढ़ेगा पारा, मार्च के आखिरी दिनों में सताएगी गर्मी, जानिये मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान 

summer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते वाराणसी में मौसम में इस समय उतार-चढ़ाव जारी है। आसमान में बादलों की सक्रियता के चलते धूप-छांव का खेल जारी है। शनिवार को तापमान बढ़ा और वाराणसी प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला बन गया। रविवार से शहर में तापमान और बढ़ने की उम्मीद है। मार्च के आखिरी दिनों में वाराणसी के तापमान में इजाफा होगा। 

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से वाराणसी में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी धूप तो कभी छांव हो रही है। ऐसे में धूप की तल्खी थोड़ी कम रही। वहीं तापमान कुछ कम हुआ। हालांकि शनिवार को तापमान में फिर इजाफा देखने को मिला। अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक होकर 36.6 डिग्री हो गया। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब मौसम साफ होगा। इससे तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के आसार हैं। वहीं हीट वेव भी चल सकती है। मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

Share this story

News Hub