Varanasi Weather : वाराणसी में बूंदाबांदी, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा, जानिये आगे के मौसम का हाल

वाराणसी। शनिवार को वाराणसी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छू गया। लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हो गए। हालांकि रात में बादलों की सक्रियता बढ़ी और रविवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी है। इससे कभी धूप को कभी छांव का खेल जारी है। मौसम साफ होने के बाद धूप की तल्खी और बढ़ सकती है। गर्मी लोगों को परेशान करेगी।
मार्च के पहले पखवारे में ही धूप की तल्खी काफी बढ़ गई। तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया। शनिवार को तेजी से गर्मी बढ़ी। सुबह 11 से तीन बजे तक धूप काफी तेज थी और तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गंगा घाट से लेकर सड़कें तवे की तरह तप गईं।
अचानक गर्मी बढ़ने से काशीवासी परेशान हो गए। वहीं होली के बाद घाटों पर पहुंचे सैलानी भी परेशान दिखे। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अचानक इतनी तेज गर्मी बढ़ी है। मौसम साफ होने के बाद धूप की तल्खी और बढ़ेगी। वहीं हीट वेव का प्रकोप भी दिख सकता है।