पीआरवी 112 में तैनात सिपाही ने फंदे पर लटककर जान दी

मुरादाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में रह रहे अमरोहा निवासी व पीआरवी 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने रविवार दोपहर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही की शिनाख्त अमित कुमार पुत्र सोमपाल सिंह के रूप में की। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Also Read - फरीदाबाद : अवैध हथियारों सहित तीन युवक काबू
जनपद अमरोहा के गजरौला निवासी अमित कुमार पुत्र सोमपाल सिंह मुरादाबाद में डायल 112 में चालक के रूप में तैनात था, ने रविवार सुबह मझोला थाना क्षेत्र के गली नंबर एक में चंद्र प्रकाश के मकान में दो महीने से किराये पर रह रहा था। मृतक सिपाही अमित कुमार ने दोपहर करीब 2 बजे किराये के मकान में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोपहर 3 बजे के लगभग मकान मालिक छत पर गया तो उन्होंने देखा कि अमित पंखे में फंदे पर लटका हुआ है। शव लटकता देख मकान मालिक की चीख निकल गई।
हादसे की सूचना पर सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, थाना मझोला प्रभारी मोहित चौधरी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमित के मौत सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल