राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस से शुरू हुआ मीजल्स-रुबेला वैक्सीनेशन का कैचअप राउंड


- टीकाकरण जागरूकता के लिए सीएमएचओ कार्यालय भोपाल के नवाचार को भारत सरकार ने भी सराहा- होली की पूर्व संध्या पर हुआ था वैक्सीनरोधी बीमारियों का सांकेतिक दहन
भोपाल, 16 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तारतम्य में रविवार से विशेष कैचअप राउंड संचालित किया जाएगा, जिसमें टीकाकरण कवरेज और मीजल्स व रूबेला बीमारियों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
भारत सरकार ने साल 2026 तक मीजल्स और रूबेला निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एम आर 1 एम आर 2 टीकों का 95% कवरेज किया जाना है। 17 मार्च से 22 मार्च तक टीकाकरण जन जागृति सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान जन जागरूकता रैलियां, स्वास्थ्य कर्मियों का उन्मुखीकरण, शपथ कार्यक्रमों, दीवार लेखन, हस्ताक्षर अभियान संचालित किए जाएंगे।
सरकार द्वारा 12 गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए निशुल्क टीके लगाए जाते हैं। वैक्सीन रोधी बीमारियों की जागरूकता के लिए होली की पूर्व संध्या पर सीएमएचओ कार्यालय में अनूठे अंदाज में होलिका दहन किया गया था। भोपाल सांसद आलोक शर्मा, स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी, नगर पालिक निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पार्षदगणबृजुला सचान एवं आरती अनेजा सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में टीके न लगवाने से होने वाली बीमारियों की प्रतीकात्मक होली जलाकर स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी गई थी।
टीकों के प्रति जागरूकता के लिए किए गए इस नवाचार को भारत सरकार द्वारा भी सराहा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा इसे एक बेहतरीन पहल बताते हुए प्रशंसा की गई है। सांसद आलोक शर्मा द्वारा भी सीएमएचओ कार्यालय की इस कदम की सराहना की गई थी। विधायक भगवानदास सबनानी ने परिजनों से मीजल्स रुबेला सहित सभी टीके निर्धारित समय पर लगवाने की अपील की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीकों के द्वारा ही कई बीमारियों का उन्मूलन किया जा चुका है। जबकि कई जानलेवा बीमारियों से बचाव में भी टीके महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आज टीकाकरण के द्वारा ही पोलियो, हेपेटाइटिस बी,टीबी, डिप्थीरिया, पर्टूटिस, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, खसरा, रूबेला जैसी गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव हो रहा है।
टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत हेपेटाइटिस बी, पोलियो, बीसीजी, रोटावायरस, एफ आईपीवी, पीसीवी, पेंटावेलेंट, विटामिन ए, मीजल्स, रुबेला, डीपीटी, टीडी के टीके लगाए जा रहे हैं। ये सभी टीके शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क लगाए जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर