अफगानिस्तान में आज सुबह लगे भूकंप के झटके

WhatsApp Channel Join Now


काबुल, 29 मार्च (हि.स.)। म्यांमार के बाद आज शनिवार को सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5,16 बजे लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है। हालांकि भूकंप से अफगानिस्तान में किसी नुकसान या फिर हताहत होने की खबर नहीं हैं।

नेेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक अफगानिस्तान में भूकंप सुबह 5.16 बजे आया, जिसकी गहराई करीब 180 किलो मीटर मानी जा रही है। रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी का माना जाता है। इससे हल्के झटके लगते हैं और मामूली नुकसान की आशंका रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / CP Singh

Share this story

News Hub