वाराणसी : 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, 5 फीसदी होगी वृद्धि

वाराणसी। एक अप्रैल से टोल टैक्स में 3 से 5 फीसदी तक की वृद्धि लागू होगी। हाईवे प्राधिकरण ने वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा की नई दरों पर मुहर लगा दी है। ऐसे में वाहन चालकों को जेब ढीली करनी होगी।
बढ़ी हुई टोल दरें
डाफी टोल प्लाजा पर कार, जीप या हल्के वाहनों के लिए टोल 80 से बढ़कर 85 रुपये हो गया है, जबकि मासिक पास की कीमत 2785 रुपये होगी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों का टोल 130 से 135 रुपये, दो धुरी वाले ट्रक व बस का 275 से 285 रुपये और तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहनों का 430 से 445 रुपये हो गया है। भारी निर्माण मशीनरी वाहनों के लिए टोल 520 से 540 रुपये कर दिया गया है।
भदोही के लालानगर टोल प्लाजा पर कार, जीप और हल्के वाहनों का टोल 230 से बढ़कर 235 रुपये हो गया है। हल्के वाणिज्यिक वाहनों का 370 से 380 रुपये, दो धुरी वाले ट्रक व बस का 770 से 800 रुपये, तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहनों का 840 से 870 रुपये और भारी निर्माण मशीनरी वाहनों का 1210 से 1250 रुपये हो गया है। विशाल आकार वाले वाहनों को अब 1470 की जगह 1525 रुपये चुकाने होंगे। स्थानीय लोग लालानगर टोल प्लाजा की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि यह हंडिया टोल प्लाजा से सिर्फ 35 किमी की दूरी पर स्थित है, जबकि नियमों के अनुसार यह 60 किमी होना चाहिए।