वाराणसी : एक अप्रैल से बिना सत्यापन शहर में चलने वाले ऑटो,ई-रिक्शा होंगे जब्त, कमिश्नरेट पुलिस चलाएगी अभियान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान आईजीआरएस एवं सीएम डैशबोर्ड में शामिल विषयों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। वहीं एक अप्रैल से बिना सत्यापन शहर में चलने वाले ऑटो,ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस आयुक्त ने गैंगस्टर, जघन्य अपराध, महिला अपराध से जुड़े लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। विशेष स्थानों को चिह्नित कर वहां चेकिंग अभियान चलाया जाए। अभ्यस्त अपराधियों को टॉप-10 सूची में शामिल करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। 

vns

सुगम यातायात के लिए त्रिस्तरीय फीडबैक 
पुलिस आयुक्त ने (थाना, जोन एवं कंट्रोल रूम) फीडबैक के आधार पर यातायात दबाव के समय चिह्नित स्थानों पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय चौकी व थाना प्रभारी की मौजूदगी रहे। क्यूआर कोड आधारित व्यवस्था का पालन न करने वाले ई-रिक्शा संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने आगामी ईद और नवरात्रि के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें कराई जाएं। त्योहारों के मद्देनजर भीड़ वाले स्थानों, बाजारों में नियमित रूप से पैदल गस्त की जाए। इस दौरान व्यापारियों व आमजन से संवाद करें। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत आमजन को सीसीटीवी कैमरे के लाभ से अवगत कराते हुए इसे लगवाने के लिए प्रेरित करें। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह के साथ सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share this story

News Hub