सर्द हवा के कारण कई जिलों में गिरा पारा


जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)।
उत्तर भारत से चली ठंडी हवा ने राजस्थान के कई शहरों में तापमान में गिरावट ला दी है। श्रीगंगानगर, सीकर में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के तापमान में भी छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले दो दिन तापमान में थोड़ी और गिरावट होने की संभावना है। एक-दो अप्रैल से राज्य में हवा की दिशा बदलकर उत्तर से पश्चिमी हो जाएगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकेगी।
अजमेर, जैसलमेर समेत कई जिलाें में शनिवार की सुबह हल्की ठंडक रही। जैसलमेर सहित बॉर्डर के जिलों में दो दिन से हल्के बादल भी छाए हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम साफ रहा और सभी शहरों में धूप तेज रही। राज्य के अधिकांश शहरों में सुबह से लेकर देर शाम तक हल्की ठंडी हवा चली।
इससे राज्य में भीलवाड़ा को छोड़कर सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर समेत अन्य कई शहरों में अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट मापी गई।
राज्य के कई शहरों में उत्तरी हवाओं के असर से रात का न्यूनतम तापमान भी गिर गया। सीकर के पास फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
पाली में 9.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.8, पिलानी और सीकर में 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जैसलमेर, चूरू और श्रीगंगानगर में भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजस्थान में अगले दो दिन उत्तरी हवाओं का असर रहने और तापमान में दाे डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना जताई है।
एक-दाे अप्रैल से राज्य में पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी, जिससे न्यूनतम-अधिकतम तापमान में दाे-तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित