वाराणसी पहुंचे योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद, सपा को बताया 'समाप्तवादी पार्टी', कहा – भगवान राम को आदर्श मानने वाले सरकार में...

सपा पर लगाया अपराध को बढ़ावा देने का आरोप
डॉ. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल को अपराध और अराजकता से भरा बताते हुए कहा कि उस दौर में प्रदेश में दंगे-फसाद आम थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के कुछ नेता अपनी पार्टी के पतन का कारण बन रहे हैं और इसे 'समाप्तवादी पार्टी' बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर महीने दंगे होते थे, हिंदू-मुस्लिम टकराव बढ़ते थे, दुकानें बंद रहती थीं और गरीब भूख से मरते थे। वहीं, आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है और हालात नियंत्रण में हैं।
भाजपा सरकार में अपराधी ऊपर चले गए या जेल में हैं: संजय निषाद
डॉ. निषाद ने कहा कि सपा के शासन में अपराधियों को खुली छूट मिली थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। आज अपराधी या तो ऊपर चले गए, या जेल में हैं, और जो बचे हैं, वे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अब भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष को बोलने का मौका दे रहे हैं, जबकि सरकार की नीतियाँ पूरी तरह से प्रदेश के हित में काम कर रही हैं।