सोलर प्लेट्स से भरे ट्रेलर में आग, लाखों का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
सोलर प्लेट्स से भरे ट्रेलर में आग, लाखों का नुकसान


सोलर प्लेट्स से भरे ट्रेलर में आग, लाखों का नुकसान


पाली, 26 मार्च (हि.स.)। जाडन के पास हाइवे पर बुधवार सुबह एक सोलर प्लेट्स से भरे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की सोलर प्लेट्स जलकर राख हो गईं।

ब्यावर जिले के राजेंद्रसिंह पुत्र गुलाबसिंह ने बताया कि वह सोमवार शाम किशनगढ़ से सोलर प्लेट्स लेकर गुजरात के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में गाड़ी खराब होने के कारण उसे मरम्मत करवानी पड़ी। बुधवार सुबह जब वह जाडन से आगे बढ़ा, तो शर्मा पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रेलर के पिछले हिस्से में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास नाकाम रहने पर पुलिस और दमकलकर्मियों को सूचना दी गई। जाडन, पाली और सोजत से तीन दमकलों के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने कई फेरे लगाकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रेलर और उसमें रखी सोलर प्लेट्स पूरी तरह जल चुकी थीं।

हादसे के कारण हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस और एलएंडटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub