वाराणसी कैंट पर रुकेगी लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल, यात्रियों को मिलेगी राहत

वाराणसी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (02269/02270) का संचालन किया जाएगा। गर्मी के दौरान बढ़ती यात्रा को देखते हुए रेलवे ने 27 मार्च से 26 अप्रैल तक इस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि अब यह ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पर भी रुकेगी, जिससे यात्रियों को और अधिक सहूलियत मिलेगी।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि 02270 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 4:05 बजे सुल्तानपुर, 6:20 बजे वाराणसी कैंट, 7:33 बजे गाजीपुर सिटी, 8:23 बजे बलिया, 8:55 बजे सुरेमनपुर और रात 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी।
वहीं, 02269 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह 11:35 बजे सुरेमनपुर, 12:05 बजे बलिया, 12:50 बजे गाजीपुर सिटी, 2:30 बजे वाराणसी कैंट, 4:48 बजे सुल्तानपुर और सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वाराणसी कैंट स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस फैसले से वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए यात्रा सुगम होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और समय पर स्टेशन पहुंचें।