बीएचयू में धरनारत छात्र शिवम सोनकर से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार देर रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पहुंचे, जहां उन्होंने धरने पर बैठे छात्र शिवम सोनकर से मुलाकात की। शिवम पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्षरत हैं।

vns

अजय राय ने विश्वविद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार पर दलित छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवम सोनकर ने अब तक आठ बार नेट क्वालीफाई किया है और उनके विभाग में आरईटी एक्सेम्प्टेड श्रेणी में तीन सीटें खाली होने के बावजूद सिर्फ दो सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। यह स्थिति सामाजिक न्याय के खिलाफ है और दलित छात्रों के अधिकारों का हनन है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में जातिगत भेदभाव भाजपा सरकार की नीतियों को उजागर करता है। महामना की बगिया को बचाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी। शिवम सोनकर को उनका हक दिलाकर रहेंगे।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और छात्र के पीएचडी प्रवेश की गारंटी देने की मांग की। राय ने कहा कि यह केवल एक छात्र की लड़ाई नहीं है बल्कि पूरे समाज के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई है।

कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो वे इस मुद्दे को बड़े आंदोलन में बदलने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसमें जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, पंकज सोनकर, परवेज खान, विश्वनाथ कुंवर और अन्य शामिल रहे।

Share this story