वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने नगर पंचायत परिषद में प्रस्ताव पास

WhatsApp Channel Join Now
वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने नगर पंचायत परिषद में प्रस्ताव पास


वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने नगर पंचायत परिषद में प्रस्ताव पास


बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के वाड्रफनगर नगरपंचायत परिषद में वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेव नगर करने के लिए प्रस्ताव पास हुआ है। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारियो के मुताबिक वाड्रफनगर का नाम आजादी से पहले का है। अग्रेजों के जमाने के नाम को बदलने के लिए राष्ट्रीय स्यवं सेवक भी कई बार अपने कार्यक्रमों के माध्यम से वाड्रफनगर का नाम वासुदेव नगर करने का शासन से मांग कर चुका है।

इसी मुद्दे को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने मीडिया के माध्यम से घोषणा किया था कि नगरीय निकाय चुनाव में अगर हमारी वर्तमान सरकार बनती है तो हमारा पहला एजेंडा परिषद में वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने का प्रस्ताव पास कराना रहेगा। जिसके बाद भाजपा के अध्यक्ष एवं बहुमत से पार्षदों को जीत मिली। वर्षो से संगठन की मांग को ध्यान में रखकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र द्विवेदी ने भाजपा से नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मान सिंह से इस पर चर्चा की। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मान सिंह ने नगरपंचायत कार्यालय में उक्त एजेंडा को रखने हेतु अनुमोदन कर परिषद की बैठक मंगलवार शाम को आहूत की।

बैठक में सभी भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। जिन्होंने एकजुट होकर इस प्रस्ताव को सफल बनाने के लिए समर्थन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि भाजपा संगठन के द्वारा यह कदम लंबे समय से उठाई जा रही थी, इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story

News Hub