वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आगमन की तैयारी परखेंगे, रामजानकी मंदिर के भूमि पूजन में होंगे शामिल

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग करेंगे। वहीं कश्मीरीगंज में रामजानकी मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे।
सीएम प्रयागराज से हेलिकाप्टर से प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल राजातालाब क्षेत्र के मेहदीगंज पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन हेलिपैड जाएंगे। वहां से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे।
सीएम कश्मीरीगंज में श्रीरामजानकी मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद कालभैरव मंदिर जाएंगे। काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन करने के बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।