पीएम मोदी की जनसभा में 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य, भाजपा चलाएगी व्यापक जनसंपर्क अभियान

Modi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेंहंदीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी  ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि इस जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पार्टी की ओर से 9 और 10 अप्रैल को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का विशेष फोकस जनसभा स्थल के आस-पास स्थित 16 प्रमुख गांवों पर रहेगा। इन गांवों में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है, जिसके तहत  भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में नागेपुर गांव में जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में मेंहंदीगंज गाँव में, सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू खजूरी में,  विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी  हरपुर गांव में, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल हरसोस गांव में, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय भिखारीपुर गांव में, जिला पंचायत अध्यक्ष पुनम मोर्या वीरभानपुर में, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह गंगापुर बाजार में कार्यकर्ताओं संग व्यापक जनसम्पर्क करेंगे और घर-घर जाकर लोगों को जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसी तर्ज पर गंजारी, बेनीपुर, कचनार, राजातालाब, रानी बाजार, कुण्डरिया, कल्लीपुर, रखौना गांव में भी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसम्पर्क करेंगे।

सेवापुरी को 20 हजार, बाकी सात विधानसभाएं 5-5 हजार का लक्ष्य है। चूंकि यह जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रही है, इसलिए सेवापुरी को अकेले 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं, शेष सात विधानसभा क्षेत्रों — कैंट, शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, पिंडरा, अजगरा, रोहनिया और शिवपुर को 5-5 हजार लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया गया है।


दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिए जिले के 20 मण्डलों और महानगर के 13 मण्डलों में बैठकें लगातार चल रही हैं, जिन्हें मंगलवार तक पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों और पार्षद दल की बैठकें भी संपन्न हो चुकी हैं।

काशी में भारी उत्साह, कार्यकर्ताओं में जोश

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काशी वासियों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी निर्धारित लक्ष्य को पार कर इस जनसभा को ऐतिहासिक रूप देगी।

Share this story

News Hub