वाराणसी : नेग मांगने के बहाने महिला का मंगलसूत्र लेकर हुआ फरार, आरोपित गिरफ्तार, बाइक और जेवर बरामद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में एक महिला से नेग मांगने के बहाने ठगी कर उसका मंगलसूत्र लेकर फरार हुए आरोपी परीक्षित पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन चक्रव्यूह  के तहत पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपित के पास से जेवर और बाइक बरामद की गई है। 

6 अप्रैल को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन लोग मोटरसाइकिल से आए और नाच-गाकर नेग मांगने लगे। बातचीत में विश्वास जीतकर उन्होंने महिला से मंगलसूत्र दिखाने के बहाने ले लिया और मौके से फरार हो गए। इस पर चोलापुर थाना में मु0अ0सं0 0126/2025 धारा 316(2), 318(4), 317(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपित परीक्षित पटेल पुत्र राजकुमार पटेल, निवासी अमउत, थाना सिंधौरा मुर्दहा पाही गांव से पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे धर-दबोचा। उसके पास पीली धातु व काले मोती की लड़ी वाला मंगलसूत्र और हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP65 FB 8096) बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने और उसके दो अन्य साथियों ने योजना बनाकर महिला को झांसे में लेकर मंगलसूत्र लिया और उसे बेचकर पैसों को आपस में बांटने वाले थे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, नमोनरायण पाण्डेय, विवेक पासवान, दिनेश यादव और कांस्टेबल अजय यादव शामिल रहे।

Share this story

News Hub