गंगा घाटों पर कार्यक्रम के लिए अब लेनी होगी ऑनलाइन अनुमति, एक सप्ताह के अंदर लागू होगी नई व्यवस्था

वाराणसी। नगर निगम ने गंगा किनारे स्थित घाटों पर धार्मिक, सामाजिक और अन्य आयोजनों के लिए किराया तय कर दिया है। अब कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रति वर्गमीटर 880 रुपये शुल्क देना होगा। इसके साथ ही, आयोजन से 15 दिन पहले आवेदन करना अनिवार्य होगा। नई व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर नगर निगम क्षेत्र के घाटों पर लागू कर दी जाएगी।
स्मार्ट काशी एप से मिलेगी अनुमति
अब गंगा घाटों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए नगर निगम ने स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। इससे आयोजनकर्ताओं को भौतिक रूप से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदन के दौरान आयोजनकर्ताओं को घाट पर चयनित स्थल के फोटोग्राफ और आयोजनकर्ता के आधार कार्ड का विवरण अपलोड करना होगा। निर्धारित शुल्क के भुगतान के बाद जोनल अधिकारी आवेदन का सत्यापन करेंगे।
ऑनलाइन बुकिंग और स्वीकृति प्रक्रिया
• 880 रुपये प्रति वर्गमीटर शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
• जोनल अधिकारी आवेदन की जांच कर आख्या तैयार करेंगे।
• सत्यापन के बाद प्रभारी अधिकारी (राजस्व) की ओर से आदेश जारी किया जाएगा।
• आयोजनकर्ता अपने स्मार्ट काशी ऐप से आदेश डाउनलोड कर सकेंगे।
यह नई व्यवस्था आयोजनों को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाएगी। नगर निगम ने इस पहल को डिजिटल सुविधा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, जिससे आयोजनकर्ता बिना किसी परेशानी के अनुमति प्राप्त कर सकेंगे।