बड़े बकायेदारों पर होगी कार्रवाई, विकास प्राधिकरण सचिव ने की समीक्षा, वसूली बढ़ाने के दिए निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण सभागार में संपत्ति अनुभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने की, जिसमें बकायेदारों से बकाया वसूली, किराये पर आवंटित संपत्तियों की स्थिति, लंबित नामांतरण प्रकरणों और आवासीय व वाणिज्यिक योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई और वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। 

संपत्ति अनुभाग के 10 बड़े बकायेदारों की समीक्षा की गई। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में अधिकतम वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आवासीय व वाणिज्यिक योजनाएं: ट्रांसपोर्ट नगर योजना, लालपुर आवासीय योजना और नदेसर मीट मार्केट से जल्द से जल्द बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए। लंबित नामांतरण प्रकरण: जनहित नामांतरण पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा में पाया गया कि अजय श्रीवास्तव, प्रणव श्रीवास्तव, रामप्रवेश और शंकर उपाध्याय के पास कई प्रकरण काफी समय से लंबित हैं। इनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने और तीन दिनों में सभी लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।


व्यवसायियों से 31 मार्च से पहले बकाया वसूली कर रजिस्ट्री कराने का निर्देश संपत्ति अधिकारी, सहायक संपत्ति अधिकारी और पटल सहायक को दिया गया। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए और बकायेदारों से संपर्क कर अधिकतम वसूली सुनिश्चित की जाए।

Share this story

News Hub