देश की एकता एवं श्रेष्टता में बिहार का योगदान सर्वोत्तम : राधामोहन सिंह


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की प्रवासी लोगों से बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
गाजियाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। देश की एकता एवं श्रेष्टता में बिहार का सर्वोत्तम योगदान है। यह बात बिहार दिवस कार्यक्रम आयाेजन की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रक्षा संबंधी स्थाई समिति के सभापति राधामोहन सिंह ने कही। वे शनिवार काे आरडीसी स्थित कृष्णा सागर होटल में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि जीता-जागता राष्ट्र पुरुष है, ऐसा हमारे नेता भारत रत्न अटल जी कहा करते थे। इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान की संकल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 140 करोड़ जनता के सामने रखा है। यह अभियान राष्ट्र की एकात्मता एवं श्रेष्टता को समर्पित है, ताकि विभिन्न राज्यों के बीच बेहतर समन्वय बन सके एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया जा सके।
राधामाेहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत वर्षों में देश तेज गति से प्रगति कर रहा है और इस प्रगति को मजबूत करने में बिहार के लोगों का पसीना सबसे ज्यादा बहा है। क्योंकि बिहार सदियों से सृजनकर्ता राज्य रहा है, जो स्वयं तपता तो है लेकिन उसका लाभ समाज के हर संभव वर्ग तक पहुंचता है। भारत के गौरवशाली इतिहास को गढ़ने में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बिहार रहा है।
भारत के उत्तरोत्तर प्रगति के वाहक के रूप में बिहार के लोगों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कई बार प्रशंसा की है जो बिहार के साथ उनके जुड़ाव एवं बिहार के प्रति चिंता/सोंच को दर्शाती है। यह यथार्थ है कि बिहार के लोगों ने शिक्षा, शिक्षण, आईटी, नौकरशाही, व्यवसाय जगत, मीडिया, लघु एवं मध्यम निर्माण इकाइयों, कल-कारखानों के कामगार, अवसंरचना निर्माण कामगार से लेकर हर प्रकार के काम से अपनी पहचान बनायी है तथा देश के लगभग हर कोने को अपने श्रम से उसे सजाया है और सुंदर बनाया है। उन्होंने सभी प्रवासी भाईयों बहनों एकजुट होकर अपनी कर्मभूमि गाजियाबाद के अनंत रॉयल डायमंड फॉर्म हाउस कनावनी में 23 मार्च रविवार को 4 बजे एकत्र होकर अपने जन्मभूमि बिहार में बहार लाने का संकल्प लें।
इस दाैरान नालंदा विधायक एवं बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, सांसद अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, विधायक संजीव शर्मा, अजीत पाल त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल अग्रवाल, महामंत्री सुशील गौतम आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली