बिहार दिवस पर स्कूली बच्चो ने निकाली प्रभात फेरी
Mar 22, 2025, 13:18 IST
WhatsApp Channel
Join Now


पूर्वी चंपारण,22 मार्च (हि.स.)।बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को मोतिहारी समाहरणालय से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।
प्रभात फेरी को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, मोतिहारी नगम निगम के उप महापौर सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य उपस्थित थे।मौके पर जिलाधिकारी ने प्रभात फेरी में भाग लेने वाले सभी बच्चों सहित जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बिहार के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार