बीएचयू में धरने पर बैठे छात्र शिवम सोनकर को मिला समाजवादी पार्टी का समर्थन, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने फोन पर जाना हाल

shivam sonkar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में धरने पर बैठे छात्र शिवम सोनकर को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर का समर्थन मिला है। सत्य प्रकाश सोनकर धरना स्थल पर पहुंचे और शिवम सोनकर की मांगों को जायज बताते हुए उनके समर्थन में खड़े होने की घोषणा की।

shivam sonkar

इसके अलावा, उन्होंने चंदौली के लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह से फोन पर बातचीत कराई और मांग किया कि छात्र के मुद्दे को संसद में उठाया जाए। उन्होंने सांसद को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी और बताया कि छात्र के साथ अन्याय किया जा रहा है। सत्य प्रकाश सोनकर ने आश्वासन दिया कि वे यह मामला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक भी पहुंचाएंगे।

shivam sonkar

छात्र शिवम् सोनकर ने बीएचयू प्रशासन, कुलपति (वीसी), चीफ प्रॉक्टर और विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पीएचडी 2024-25 के दाखिले में सामान्य वर्ग की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण प्रणाली में गड़बड़ी कर अनुसूचित जाति के आरक्षण को दरकिनार किया गया और उन्हें प्रवेश से वंचित कर दिया गया। गौरतलब है कि शिवम् सोनकर अब तक सात बार नेट परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं।

shivam sonkar

धरना स्थल पर समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के प्रमुख महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर के साथ संजय यादव, अजय यादव (यूथ जनसभा प्रदेश महासचिव), विवेक यादव (बीएचयू छात्र नेता), सचिन यादव और विमलेश (समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिलाध्यक्ष) भी मौजूद रहे।

shivam sonkar

Share this story