पानीपत में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
पानीपत, 22 मार्च (हि.स.)। पानीपत की जोगिंदर कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी । आरोपी ने महिला को पहले पीटा, फिर उसकी गला दबाकर कर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को कंबल से ढक कर कमरे से फरार हो गया। इस सारी घटना को महिला की 10 वर्षीय लड़की खिड़की से छिपकर देख रही थी तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पिता व अन्य लोगों को दी।
उसके पिता ने रात को घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान रानी (29) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जाेनपुर की रहने वाली थी। हाल में वह पानीपत की जोगिंदर कॉलोनी में अपने पति बबलू व 10 साल की बेटी व एक बेटे के साथ रहती थी। परिवार यहां दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था।पुलिस को 10 साल की बेटी ने बताया कि राहुल अक्सर घर पर आता जाता रहता था। वह उस वक्त ही आता था, जब पिता घर पर नहीं होते थे। शुक्रवार रात को भी वह आया। यहां उसने मम्मी के साथ मारपीट की। इसी बीच उसने मम्मी का गला घोंट दिया, जिससे मम्मी की मौत हो गई और राहुल यहां से भाग गया। इस बारे में सेक्टर 29 थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि का हत्या का मामला 21 मार्च की रात में दर्ज कर लिया गया है और महिला की मृत्यु कैसे हुई इस का खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगा व आगे की कार्यवाही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा