उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ सारनाथ में बनेगा 104 करोड़ की लगात से एलिवेटेड रोड

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ सारनाथ में बनेगा 104 करोड़ की लगात से एलिवेटेड रोड


लखनऊ, 1 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थल वाराणसी के सारनाथ में जल्द ही एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को आगे बढ़ाते हुए 1.18 किलोमीटर लम्बे एलिवेटेड रोड के लिए 104.69 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। यह कदम उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम (यूपीएसबीसी) के मुताबिक पर्यटकों की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए रिंग रोड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय से सारनाथ रेलवे स्टेशन के बीच एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। रोड फोर लेन होगी और इसके बनने के बाद सारनाथ जाने वाले पर्यटकों व आमजनों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। फोरलेन एलिवेटेड रोड के कार्य को पूरा करने के लिए 730 दिन यानी 2 वर्षों की समयावधि निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सारनाथ एक धार्मिक स्थल है। यह बौद्ध धर्म के चार प्रमुख तीर्थों में से एक है। यहां पर गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। इस कारण यह बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। यहां पर देश-विदेश के काफी पर्यटक हर साल आते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story

×
वाराणसी : नवरात्रि में मातृशक्ति का सम्मान, व्रती महिलाओं को कराया गया फलाहार
Icon
News Hub