अनूपपुर: कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, 7 अनुपस्थितों पर कार्यवाही के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, 7 अनुपस्थितों पर कार्यवाही के निर्देश


अनूपपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शुक्रवार को जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीबरी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने सभी कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीबरी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्टॉक पंजी, दवाई कक्ष, ओपीडी कक्ष, रजिस्टर पंजी, सर्जिकल वार्ड, जरनल वार्ड सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा स्वास्थ्य कर्मचारी की अनुपस्थित को लेकर चर्चा में रहा हैं। जिले से सुदुर क्षेत्र में होने से कर्मचारियों की मौज रहती हैं। जिसकी शिकायत ग्रमीणोंने कई बार जिला प्रशासन से की लेकिल हल नहीं निकल सका। जबकि इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हैं। बावजूद इसके व्युवास्थाल सुधारने पर ध्याचन नहीं दिया।

इस दौरान कलेक्टर ने इलाज कराने आए मरीजों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अमले से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ गणेश पांडेय सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story

News Hub