राजगढ़ः गेहूं खरीदी में देरी से नाराज किसानों ने लगाया जाम

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः गेहूं खरीदी में देरी से नाराज किसानों ने लगाया जाम


राजगढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ में खरीदी केन्द्र पर तुलवाई में देरी होने से परेशान किसानों ने शुक्रवार को खुजनेर- राजगढ़ पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस अफसरों की समझाइश पर किसान माने और रास्ता खोल दिया।

राजगढ़ में खरीदी केन्द्र पर उपज की तुलवाई का इंतजार कर रहे किसानों ने सोसायटी के सचिव पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ किसानों की उपज तुरंत खरीदी जा रही है वहीं कई किसानों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है।पिछले चार दिनों से उपज की तुलवाई का इंतजार कर रहे है,जिससे ट्रेक्टरों का अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। वहीं खरीदी केन्द्र पर पीने की पानी की व्यवस्था न होेने से किसान परेशान हो रहे है। जाम लगने की सूचना पर प्रशासनिक अफसर और कोतवाली थाना पुलिस पहुंची, जिन्होंने किसानों से बातचीत कर जल्द ही उपज खरीदी का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने रास्ता खोल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub