राजगढ़ः महिला की संदिग्ध मौत,परिजनों ने ससुरालपक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः महिला की संदिग्ध मौत,परिजनों ने ससुरालपक्ष पर लगाए हत्या के आरोप


राजगढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कायरी में शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत हो गई। ससुरालपक्ष के लोगों का कहना कि महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है वहीं मायका पक्ष ने ससुरालपक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम कायरी निवासी मधु (25)पत्नी दिनेश तंवर की मौत हो गई, सूचना पर पुलिस पहुंची तो महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। महिला के पति दिनेश तंवर का कहना है कि गुरुवार रात जब वह घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा बंद था,इसके चलते अपने पिता के यहां जाकर सो गया, सुबह दरवाजा तोड़कर देखा तो वह कुंदे से दुपट्टा का फंदा लगाकर लटकी मिली, जीवित होेने का अंदेशा लगाकर उसे उतार लिया गया। वहीं महिला के भाई बनेसिंह का कहना है कि छह साल पहले उसकी शादी दिनेश से हुई लेकिन कोई संतान नही होने की वजह से ससुराल के लोग उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान देखे गए है। ससुराल के लोगों ने साजिश के तहत से उसकी हत्या कर फांसी के फंदा पर लटका दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। महिला ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub