प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक में थाई रामायण रामकियेन का मनोरम प्रदर्शन देखा

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक में थाई रामायण रामकियेन का मनोरम प्रदर्शन देखा


नई दिल्ली, 3 अप्रैल (हि.स.)। भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बैंकॉक में थाई रामायण, रामकियेन का समृद्ध प्रदर्शन देखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा, “एक ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव जो किसी और से अलग है। थाई रामायण, रामकियेन का एक आकर्षक प्रदर्शन देखा। यह वास्तव में समृद्ध अनुभव था जिसने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। रामायण वास्तव में एशिया के इतने सारे हिस्सों में दिलों और परंपराओं को जोड़ता है।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड की यात्रा पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story

News Hub