आजादी के बाद पहली बार नक्सलियाें के गढ़ पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, चौपाल में सुनीं समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
आजादी के बाद पहली बार नक्सलियाें के गढ़ पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, चौपाल में सुनीं समस्याएं


सुकमा, 3 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को एक कराेड़ के इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा के कोर इलाके रायगुडे़म गांव पहुंचकर जन चौपाल लगाई और ग्रामीणाें के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना व समाधान का भरोसा दिया। आज़ादी के बाद पहली बार नक्सलियों के गढ़ रायगुड़म पहुंच कर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

दरअसल, सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुर नक्सल प्रभावित रायगुड़म वह इलाका है, जहां नक्सलियाें ने इसके सभी मार्ग काे बंद कर लम्बे समय तक अपने कब्जे में रखा था। गुरुवार काे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा काे रायगुडे़म तक पहुंचने के लिए नक्सलियों के गढ़ में हेलीपेड से उतरने के बाद बाइक का सफर तय करना पड़ा। यहां रायगुड़म में उपमुख्यमंत्री ने जनचाैपाल लगाकर ग्रामीणाें की समस्याओंकाे सुना और उन्हें सरकार की ओर से समाधान करने का भराेसा दिया। इस चाैपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण माैजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री के दाैरा काे देखते हुए रायगुडे़म इलाके में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दाैरान रायगुड़म में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. एवं सुकमा एसपी किरण चाैहान और बड़ी संख्या में पुलिस व सुरक्षाबल तैनात रहे। इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का यह कोर इलाका लंबे समय तक नक्सलियाें के कब्जे में रहा था। जहां उनकी इजाजत के बगैर काेई नहीं जा सकता था। क्षेत्र के हालात इतने बदतर हाे गए थे कि यहां तैनात जवानाें के लिए सड़क मार्ग से राशन पहुंचाने के दाैरान नक्सली हमला कर राशन लूट लेते थे। इसके बाद लम्बे अरसे तक यहां के जवानाें के लिए हेलीकाप्टर से राशन की आपूर्ति की जाती रही।

उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कार्यक्रम है। वे दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम उत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हाेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story

News Hub