बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को मनुस्मृति का पूरा ज्ञान था : मायावती

WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को मनुस्मृति का पूरा ज्ञान था : मायावती


लखनऊ, 24 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को मनुस्मृति का पूरा ज्ञान था। उनकी अनुयायी और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इसका पूरा ज्ञान है। तभी इस व्यवस्था के विरुद्ध आवाज उठाकर यहां दुःखी और पीड़ितों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बसपा की स्थापना की गई है, यह भी सर्वविदित है।

मायावती ने भाजपा, कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस, बीजेपी व अन्य किसी भी पार्टी को उनके राजनैतिक स्वार्थ में, ख़ासकर आरक्षण को लेकर अपने देश के संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे। जरूरत पड़ने पर इसके विरुद्ध बसपा संघर्ष के लिए भी तैयार है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का आठ वर्षों का शासनकाल, जनता की उम्मीद के हिसाब से पूरे तौर से खरा नहीं उतरा है। कानून-व्यवस्था के मामले में तो स्थिति काफी ज्यादा ख़राब रही है, जिससे जनता काफी दुःखी है। इस ओर सरकार जरूर ध्यान दे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story

News Hub