जींद में खाप की अपील,दीपक हुड्डा व स्वीटी बूरा झगड़े को बढावा न दें

WhatsApp Channel Join Now
जींद में खाप की अपील,दीपक हुड्डा व स्वीटी बूरा झगड़े को बढावा न दें


बैठकर करें आपसी समझौता

जींद, 1 अप्रैल (हि.स.)। सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में टेकराम कंडेला ने दीपक हुड्डा व स्वीटी बूरा के बारे में बोलते हुए कहा कि यह दोनों बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और इन्होंने पूरे देश का नाम रोशन किया है। अब इनका आपसी मनमुटाव चल रहा है जोकि खबरों व सोशल मीडिया पर चर्चा में है। ऐसे में यह दोनों झगड़े को बढ़ावा न देकर आपस में मिल बैठ कर समझौता कर लें और अपने परिवार को आगे बढ़ाएं ताकि समाज, नौजवानों व खिलाडिय़ों में एक अच्छा मैसेज जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के गायक कलाकारों ने हरियाणा की संस्कृति व लोक परंपराओं को बढ़ावा देने में अहम योगदान देकर हरियाणा के मान को बढ़ाया है। सभी कलाकारों को अपने गानों में अच्छे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारे समाज में अच्छा संदेश जाए व जागरूकता पैदा हो ताकि समाज का ताना-बाना, प्रेम, प्यार भाईचारा बना रहे।

कंडेला ने कहा कि सभी कलाकारों को एक नजर से देखें व किसी कलाकार के साथ भेदभाव ना हो। पिछले दिनों गायक रामकेश जीवनपुरिया को सम्मानित करने का काम किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कंडेला खाप के उप प्रधान अजमेर दालमवाला, प्रदीप शर्मा, कीर्ति शर्मा, कंडेला खाप के महासचिव रामदिया नंबरदार आदि पदाधिकारी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story