सिरसा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू,पहले दिन नहीं हुई गेहूं की आवक

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू,पहले दिन नहीं हुई गेहूं की आवक


मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता ने बताया अब तक सिरसा में 86 हजार क्विंटल सरसों खरीदी

सिरसा, 1 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में मंगलवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन सिरसा जिला में पहले दिन गेहूं की न तो आवक हुई है और न ही गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई है। हालांकि जिला में अब तक 86 हजार क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद हो चुकी है। मार्केट कमेटी और जिला प्रशासन द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर व्यापक प्रबंध करने के दावे किए जा रहे हैं।

मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा में अभी तक गेहूं की आवक नहीं हुई है हालांकि सरसों की अब तक 86 हजार क्विंटल खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडी में अभी फिलहाल सरसों की ही आवक हो रही है। सचिव ने कहा कि गेहूं की आवक अगले हफ्ते तक शुरू होने की उम्मीद है और जल्द ही गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सिरसा जिला की मंडियों में किसानों और मजदूरों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मजदूरों और किसानों के लिए सस्ते भोजन की भी व्यवस्था की गई है। मंडियों में पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, बिजली, साफ सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों में सीजन पीक पर होने के चलते उठान की समस्या आ जाती है जिसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।

मार्केट सचिव ने कहा कि बरसाती मौसम को देखते हुए किसानों व आढ़तियों को तिरपाल के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की गई है कि फसल को सुखाकर ही मंडी में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा मंडियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story

News Hub