उपराज्यपाल ने माता वैष्णोदेवी मंदिर में मत्था टेका

WhatsApp Channel Join Now
उपराज्यपाल ने माता वैष्णोदेवी मंदिर में मत्था टेका


जम्मू, 01 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में मत्था टेका।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से अब तक करीब एक लाख तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भवन के बेस कैंप और मार्ग पर एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सहित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story

News Hub