फरीदाबाद : कनाडा में नौकरी के नाम पर चार लाख ठगे

फरीदाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से चार लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया है।बल्लभगढ़ सेक्टर-64 में रहने वाले अजय सिंह से चार लाख रुपए की ठगी हुई। अजय सिंह ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दिसंबर 2023 में गूगल पर कनाडा में नौकरी खोज रहे थे। उन्हें रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन नाम की एक कंपनी मिली। वहां पर उनकी मुलाकात मोहित कुंद्रा नाम के युवक से हुई, जिसने कहा कि वह भी कनाडा में नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है। कुछ समय बाद मोहित ने अजय को एक वकील का नंबर दिया। अजय ने वकील से बात की, जिसने उन्हें भरोसा दिलाया कि कनाडा में नौकरी के लिए उस कंपनी से अप्लाई कर सकते हैं। अजय ने मोहाली में स्थित रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन आफिस में जाकर फॉर्म भर दिए और 10 हजार रुपए भी जमा करवाए। कुछ दिनों बाद उन्हें मोहाली स्थित रुद्राक्ष ग्रुप के दफ्तर बुलाया गया, जहां उन्हें एक ऑफर लेटर दिखाया गया। लेटर को अजय ने वकील को दिखाया तो वकील ने इसे सही बताया अजय ने रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन में मौजूद अनुरीत नाम की महिला को 3 लाख 90 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कई महीनों तक कोई जवाब नहीं मिला। जब अजय ने पूछताछ की, तो उन्हें बताया गया कि डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन चल रही है। जब अजय बार बार प्रोसीजर कहां तक पहुंचा, यह पूछते थे तो उन्हें एक दिन एक फर्जी स्टेटस भेज दिया गया और कुछ समय बाद सभी के मोबाइल नंबर बंद हो गए। तब अजय को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। अजय ने 21 जनवरी 2025 को मोहाली एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन अजय जब अपने केस की जानकारी मांगता था तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। अजय ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने यह पैसे उधार लिए थे। उनके पिता एक निजी कंपनी से रिटायर्ड हैं और मां गृहिणी हैं। अब वह चाहते हैं कि उनके पैसे वापस मिलें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर