वाराणसी में निकली सपा सांसद रामजी लाल सुमन की प्रतीकात्मक शव यात्रा, करणी सेना ने जमकर किया प्रदर्शन, कहा – माफ़ी मांगो

वाराणसी। जनपद में मंगलवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए सांसद के खिलाफ आक्रोश जताया। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए विवादित बयान पर जल्द ही माफी नहीं मांगी, तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है। करणी सेना के नेताओं ने यह भी कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो सांसद की आत्मा को भी प्रायश्चित करना पड़ेगा। इस मामले को लेकर करणी सेना ने अदालत में भी वाद दायर कर रखा है।
प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद का प्रतीकात्मक पुतला सड़क पर रखकर उसे पैरों से कुचला और घसीटा। साथ ही, नारों के बीच पुतले को जूते-चप्पलों से पीटा गया। इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और सांसद के पुतले को घसीटते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया। इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया।