एमजीयूजी में रासेयो की तीन इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ

गोरखपुर, 24 मार्च (हि.स.)l महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की माता शबरी इकाई (फार्मेसी संकाय), पारिजात इकाई (कृषि संकाय) और महंत अवेद्यनाथ इकाई (पैरामेडिकल विभाग) के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पैरामेडिकल विभाग के प्रधानाचार्य रोहित श्रीवास्तव, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे और प्रबंध संकाय के सहायक प्राध्यापक रवि निषाद उपस्थित थे।
इस अवसर पर रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि इस सात दिवसीय शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक अपने परियोजना कार्य में ग्रामवासियों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करेंगे। साथ ही शिविर में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का विकास होगा और वे समाज के प्रति अपनी आवाज उठाने में सक्षम हो सकेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण में नई विचारधारा जोड़ने में सक्षम है। स्वयंसेवक होना एक सीमित समयावधि नहीं है, बल्कि समाज के प्रति हमेशा कार्यरत रहना है। रवि निषाद ने कहा कि स्वयंसेवकों को अपनी बौद्धिक और शारीरिक क्षमता के साथ राष्ट्र निर्माण में पूर्ण सहयोग देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान माता शबरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, पारिजात इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आयुष कुमार पाठक और महंत अवेद्यनाथ इकाई के कार्यक्रम अधिकारी जय शंकर पांडेय ने सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों को शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस दौरान फार्मेसी संकाय के शिक्षक दिलीप मिश्रा और डॉ. अमित उपाध्याय भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय