मोतिहारी में पीठ पर इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस लगे संदिग्ध गिद्ध को ग्रामीणो ने पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी में पीठ पर इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस लगे संदिग्ध गिद्ध को ग्रामीणो ने पकड़ा


-वन विभाग और सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटे

पूर्वी चंपारण,29 मार्च(हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में शनिवार को ग्रामीणो ने एक संदिग्ध गिद्ध को पकड़ा है। पकड़े गये गिद्ध के पीठ पर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा मिला है। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुट गये है।

ग्रामीणों के अनुसार यह गिद्ध पिछले 2-3 दिनों से क्षेत्र में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा था। जब वह नीचे उतरा तो देखा गया कि गिद्ध के पीठ पर कोई डिवाइस लगा है,जिसके बाद उसे पिंजरे में बंद कर पुलिस को सूचित किया गया।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि वन विभाग को सूचित किया गया। टीम ने गिद्ध को पिंजरे में सुरक्षित रखकर मोतिहारी लाया है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसी को सूचित कर दिया गया है।जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगा कि यह गिद्ध कहां से आया है और डिवाइस लगाने के पीछे क्या मंशा हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub