मरियमपुर से सचान चौराहे तक बनेगा एलिवेटेड मार्ग, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

WhatsApp Channel Join Now
मरियमपुर से सचान चौराहे तक बनेगा एलिवेटेड मार्ग, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात


कानपुर, 29 मार्च (हि.स.)। ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे शहर के दक्षिण इलाके की जनता को जल्द राहत मिलने वाली है। मरियमपुर चौराहे से सचान चौराहे तक शासन की ओर से एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी मिल गयी है। शनिवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी सांसद रमेश अवस्थी और सेतु निगम के अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

मरियमपुर चौराहे से दक्षिण की ओर सचान चौराहे तक दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम में फंसे रहने के कारण रोजाना लाखों लोगों को मिनटों का सफर घण्टों में तय कर भारी भरकम जाम से होकर गुजरना पड़ता है। जिसे लेकर जिसे लेकर गोविन्द नगर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रदेश सरकार के समक्ष एलिवेटेड पुल का प्रस्ताव रखा था। जिसे मंजूरी दे दी गयी है।

विधायक सुरेंद्र मैथानी सांसद रमेश अवस्थी और सेतु निगम के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। इसी बीच अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मरियमपुर से गोविन्द नगर पुल तक ही एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे लेकर डिजाइन भी बनाया जा चुका है। जिस पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सांसद रमेश अवस्थी को जानकारी देते हुए कहा कि सचान गेस्ट हाउस से चावला मार्केट होते हुए मरियमपुर आने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में सचान चौराहे से तक एलिवेटेड मार्ग बन जाए तो स्थिति काफी हद तक बेहतर हो जाएगी। जो सीधा रास्ता एयरपोर्ट को जोड़ेगा।

जिसे लेकर सांसद अवस्थी ने सेतु निगम के अधिकारियों को मरियमपुर चौराहे से सचान चौराहे तक नमूना बनाने को कहा है। आगे उन्होंने बताया कि सीएम ने पुल को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब पुल को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story

News Hub