पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के विकासपुरी थाना पुलिस ने 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के दो लोगों को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सतनाम सिंह और अमरीक सिंह उर्फ ​​राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 स्कूटी बरामद की है। जांच में पता चला है कि आरोपितों पर वाहन चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

पश्चिमी जिले के

डीसीपी विचित्र वीर ने शनिवार को बताया कि 24 मार्च को विकासपुरी इलाके से एक स्कूटी चोरी की शिकायत मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुरुआती जांच में पुलिस को दो अज्ञात लोगों की संदिग्ध फोटो मिली। पुलिस ने तिलक नगर इलाके से दोनों आरोपितों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आगे आरोपितों की निशानदेही पर 12 स्कूटी और बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया वह एक स्कूटी पर आते थे और दूसरी स्कूटी चोरी कर ले जाते थे। उसके बाद उसका पेट्रोल और पार्टस बेच दिया करते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub